scriptरेलवे में पुरुष के रूप में राजेश ने पार्इ थी नौकरी, अब बन चुका है सोनिया, रेलवे पशोपेश में | Railway Male employee changed gender into female in NER | Patrika News
गोरखपुर

रेलवे में पुरुष के रूप में राजेश ने पार्इ थी नौकरी, अब बन चुका है सोनिया, रेलवे पशोपेश में

रेलवे में पुरुष कर्मचारी के रूप में पाया था नौकरी, अब जेंडर परिवर्तन कर बन चुका है महिला, रेल विभाग परेशान
राजेश कुमार पांडेय अब पूर्ण रूप से हो चुके हैं स्त्री (Rajesh changed gender into female), सर्जरी से कराया Gender परिवर्तन
सोनिया पांडेय के नाम से सर्विस बुक में भी उनको मान्यता मिले इसके लिए आफिस के लगा रहे चक्कर

गोरखपुरJul 22, 2019 / 12:54 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Indian Railway

रेलवे में पुरुष के रूप में राजेश ने पार्इ थी नौकरी, अब बन चुका है सोनिया, रेलवे पशोपेश में

पूर्वाेत्तर रेलवे (NE railway) में तकनीकी सेक्शन में तैनात राजेश ने पूरे रेलवे को तकनीकी तौर पर फेर में डाल दिया है। राजेश से सोनिया (Rajesh changed into Sonia)बन चुके राजेश चाहते हैं कि रेलवे, जहां वह नौकरी कर रहे हैं वह भी उनको महिला के रूप में मान्यता दे और सभी कागजातों पर उनके नाम के साथ जेंडर परिवर्तन( Gender Change) की कार्यवाही को पूरी करे। हालांकि, इस अनोखे केस पर अभी तक रेलवे के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।
दरअसल, पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ( NER Izzatnagar mandal)के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में राजेश पांडेय (Rajesh Kumar Pandey into Sonia Pandey) तकनीकी ग्रेड वन पर कार्यरत थे। पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी उनको साल 2003 में मिली थी। परिवार में चार बहनें हैं और मां हैं।
Sonia Pandey
बताया जा रहा है कि साल 2017 में राजेश कुमार पांडेय ने अपना जेंडर परिवर्तन (Gender change)कराकर पुरुष से स्त्री बन गए। इसके बाद वह अपना नाम सोनिया पांडेय रख लिए। राजेश से सोनिया बने शख्स ने इज्जतनगर मुख्य कारखाना कार्मिक महाप्रबंधक के यहां आवेदन किया। नाम व जेंडर परिवर्तन के संबंध में जब कार्यालय को आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तो सब चौक गए। राजेश चाहते हैं कि उनके सर्विस बुक में भी वह सोनिया पांडेय के नाम से जाने जाए आैर जेंडर के काॅलम में स्त्री लिखा हो। हालांकि, उनको जब नौकरी मिली थी तो वह राजेश कुमार पांडेय के नाम से आैर जेंडर वाले काॅलम में पुरुष लिखा है।
इज्जतनगर मंडल ने पूर्वाेत्तर रेलवे के जीएम (NE Railway GM)के आफिस में इस मामले को बढ़ा दिया है। अब रेलवे के विशेषज्ञ इस मामले की तकनीकी पहलुओं पर विचार कर रहे ताकि कोई निर्णय लिया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो